Union Minister V Muralidharan's convoy was attacked allegedly by Trinamool Congress workers in West Bengal on Thursday afternoon. The incident took place in Panchkhudi area of West Midnapore.The Union Minister, however, escaped unhurt. Driver of his car and several others suffered critical injuries in the attack.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. अब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन पर मेदिनीपुर में हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि उन पर केजीटी ग्रामीण विधानसभा के पंचखुड़ी में हमला किया गया है. उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.देखिए वीडियो
#VMurlidharan #Bengal #TMC